पलामू : जिले के चौनपुर थाना क्षेत्र के बंदुवा बगीचा में शुक्रवार को अवैध हथियार से फायरिंग करना एक युवक को भारी पड़ गया. फायरिंग करने के दौरान गोली जमीन से टकराने के बाद छटक कर उसी युवक के जांघ को छेदते हुए पेट में किडनी के पास जा घुसी. एक्स-रे में गोली स्पष्ट तौर पर दिखने के बाद ऑपरेशन करने की तैयारी की जा रही है.
युवक की पहचान बंदुवा के रहने वाले सुभानी शाह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सुभानी शाह, आजाद उर्फ सोनू समेत तीन चार युवक बंदुवा गांव के बगीचा में जुआ खेल रहे थे. सुभानी के अनुसार, आजाद उर्फ सोनू के पास पिस्तौल था. आजाद ने उसे रखने के लिए दिया था. इस बीच उसने नीचे की ओर गोली चलाई. जमीन से टकराने के बाद गोली छटक कर उसके जांघ को छेदते हुए पेट के किडनी वाले हिस्से में जाकर फंस गई. घटना के बाद उसे एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया.
एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि गोली लगने के बाद युवक को उसका ससुर चुपके से इलाज के लिए लेकर पहुंचा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस कस्टडी में लेकर युवक का इलाज कराया जा रहा है. हथियार बरामद करने एवं हथियार रखने वाले और अन्य युवकों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.