RJD

युवा राजद का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

राँची

रांची : कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त हो चुकी जनता की मन की बात को युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा शहीद अल्बर्ट एक्का चौक पर नुक्कड़ नाटक मंचन कर और टमाटर, लहसुन, अदरक, गैस सिलेंडर के साथ तथा मोदी सरकार खोखले झूठी वादों का अर्थी निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का काम किया.

प्रदेश अध्यक्ष बोले- बड़े वादे कर केंद्र ने धोखा दिया

युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि 2014 से पहले नरेंद्र मोदी ने महंगाई कम करने, पेट्रोल -डीजल का दाम 50 रूपए लीटर करना, गैस सिलेंडर का दाम 400 रूपए करना, डॉलर को रूपया के बराबर करना, प्रत्येक वर्ष दो-दो करोड़ रोजगार देना, विदेशों से काला धन लाना,15-15 लाख रूपए सभी के अकाउंट में देना, किसानों की आय दोगुनी करना, हर गरीब को घर देना,100 स्मार्ट सिटी बनाना, भ्रष्टाचार खत्म करना समेत कई बड़े बड़े वादे कर केंद्र में सरकार बनाने का किया था, मगर मोदी सरकार ने नौ वर्ष के बाद भी एक वादा पूरा नहीं कर जनता को धोखा देने का काम किया है.

कमरतोड़ महंगाई से पूरी तरह से त्रस्त

आगे रंजन कुमार ने कहा आज कमरतोड़ महंगाई से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है चावल- दाल, तेल समेत हर खाद्य पदार्थ का दाम आसमान छू रहा है, 400 रूपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर 1200 रूपए में मिल रहा है टमाटर 150-200 रूपए किलो बिक रहा है.

मोदी सरकार में अडानी- अंबानी का विकास हुआ

रंजन कुमार ने आगे कहा कि मोदी सरकार के नौ वर्ष में सिर्फ अडानी अंबानी का विकास हुआ है. जनता ने धोखेबाज मोदी सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकने का संकल्प लें चुकी है और राष्ट्रीय जनता दल आगे भी जनता की आवाज बनकर निरंकुश तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ सिलसिलेवार आंदोलन करने का काम करता रहेगा.

कार्यक्रम में शामिल रहे

कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल, राजद उपाध्यक्ष अनीता यादव, युवा राजद उपाध्यक्ष जफीर खान, उपाध्यक्ष शौकत अंसारी, महासचिव कमलेश यादव, महासचिव मंतोष यादव, महासचिव क्षितिज मिश्रा,  महासचिव धर्मेंद्र सिंह,  महासचिव गायत्री देवी, फिरोज अंसारी, इरफान अंसारी, विजय राम, जफर अंसारी, रामकुमार यादव, चंद्रशेखर भगत, भास्कर वर्मा, अरशद अंसारी, अजय यादव, राजेश यादव, राजकुमार, मो मोइन, रोहित, सुबोध पासवान, रवि जायसवाल, शहजाद खातून, रौशन, सलीम जावेद,  ममता कुजूर, उर्मिला सोरेंग समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *