RJD

झारखंड में युवा राजद ने मनाया संपूर्ण क्रांति दिवस, दर्जनों युवाओं ने पार्टी का दामन थामा

राँची

रांची :  राज्यभर में युवा राष्ट्रीय जनता दल ने संपूर्ण क्रांति दिवस मनाया. वहीं रांची स्थित प्रदेश मुख्यालय में भी युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां दर्जनों युवाओं ने पार्टी का दामन थामा.

कार्यक्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद किया गया

मौके पर रंजन कुमार ने कहा कि पार्टी मुख्यालय समेत जिला और प्रखंड कार्यालय में भी संपूर्ण क्रांति दिवस मनाया जा रहा है. साथ ही बिहार में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद किया गया. जिन्होंने गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम किया. समाज में समानता और सामाजिक भेदभाव को मिटाने का काम किया.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- आजादी के बाद कई समस्याएं को जयप्रकाश नारायण ने सुलझाया

युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि देश की आजादी के बाद कई समस्याएं आयी और इन्हीं समस्याओं को सुलझाने का काम जयप्रकाश नारायण ने किया. इन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए हमारे पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आगे बढ़ रहे हैं.

बीजेपी सरकार के शासनकाल में माहौल खराब

संविधान को मजबूती के साथ लागू किया गया और सामाजिक भेदभाव को मिटाने का काम किया गया. हालांकि बीजेपी सरकार के शासनकाल में एक बार फिर देश के माहौल को खराब करने का काम किया जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से देश की स्थिति बिगड़ती जा रही है. एक बार फिर से संपूर्ण क्रांति की आगाज की जरूरत है।

पार्टी में ये हुए शामिल

बबन यादव, विवेक यादव, प्रेम कुमार, अभिषेक, जितेंद्र यादव, सूरज, अनु कुमार राम, विकास, रोहित, राजा, राजीव, इम्तियाज अहमद, गुड्डू नायक, आनंद कुमार महतो, महबूब सुभानी, अनीश बनर्जी, दीपक कुमार, ललन यादव, रोहित, राजा यादव, सोहन लाल, अंश कुमार और संजय कुमार ने युवा राजद की सदस्यता ग्रहण की.

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

संपूर्ण क्रांति दिवस में डॉ अविनाश उपाध्यक्ष, शौकत अंसारी, महासचिव मंतोष यादव, क्षितिज मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, गायत्री देवी, शहनाज खातून, विजय राम, मोईन अंसारी, अरशद अंसारी, अभिषेक यादव, रामकुमार यादव, अजय यादव, ममता कुजूर, उर्मिला सोरेन, सुबोध पासवान, बिनोद सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *