राँची : आज यहाँ मोराबादी स्थित कार्यालय में यूथ हॉस्टलस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया राँची यूनिट का चुनाव सम्पन्न हो गया. यह चुनाव पर्यवेक्षक श्री मिथलेश साहू, रिटर्निंग ऑफिसर श्री तापेश्वर नाथ मिश्रा और स्क्रूटिनी कमिटी मेंबर श्री रत्नेश कुमार और श्री अमरेंद्र दत्त द्विवेदी की देखरेख सम्पन्न हुआ.
युवाओं के व्यक्तित्व के विकास एवं रोमांचक खेल के विकास के लिए कार्य करने वाले इस संगठन के निम्लिखित पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध रूप से किया गया. सत्र 2024-2027 के लिए निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए.
दिलीप तिर्की- प्रेसिडेंट, शैलेन्द्र कुमार, मनोज महतो -वाईस प्रेसिडेंट, शिवेंद्र दुबे -चेयरमैन, दीपक गोप – कोषाध्यक्ष
चंचल भट्टाचार्य – सचिव, उदय साहू – संगठन सचिव, प्रियदर्शी अमर, राजकुमार जैन, शैलेन्द्र नाथ दुबे, संजीव प्रसाद, विभूति भूषण प्रसाद, अरविन्द शाहदेव – एग्जीक्यूटिव मेंबर
समितियों का हुआ गठन :
इसके अतिरिक्त कई सब कमिटी का गठन भी किया गया :
पर्यावरण समिति –प्रियदर्शी अमर -चेयरमैन, अरविन्द शाहदेव -को चेयरमैन
एडवेंचर प्रमोशन समिति
डॉ रमाशंकर सिंह -चेयरमैन
विभूति भूषण प्रसाद-को चेयरमैन
हॉस्टल डेवलपमेंट समिति
संजीव प्रसाद -चेयरमैन
शैलेन्द्र दुबे – को चेयरमैन
प्रोग्राम डेवलपमेंट समिति
राजकुमार जैन – चेयरमैन
चुनाव के बाद वार्षिक आम सभा में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनऔर राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भागीदारी की रूप रेखा तैयार की गयी.