हेमंत सोरेन सरकार से युवा निराश, झारखंड में घटी है हिंदुओं की जनसंख्या : हिमंत विस्वा सरमा

यूटिलिटी

रांची : असम सरकार के मुख्यमंत्री एवं विधानसभा चुनाव के भाजपा के सह प्रभारी हिमंत विश्व सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से राज्य के युवा निराश हैं. वे विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ वोट कर नाराजगी जाहिर करेंगे. बांग्लादेश के हालात पर उन्होंने कहा कि जिस तरह वहां हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, वैसी ही परिस्थितियां भारत के झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हैं. यहां हिंदुओं की जनसंख्या घटी है. असम में हिंदू जनसंख्या में 10 फीसदी जबकि बांग्लादेश में 13 प्रतिशत की कमी आयी है.

हिमंत ने कहा कि इतना झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री कहीं नहीं है. ऐसा लगता है हेमंत सोरेन रात को सपना देखते हैं और सुबह में वादा कर देते हैं लेकिन जनता जानना चाहती है कि हेमंत सोरेन सच कब बोलते हैं. असम के मुख्यमंत्री राजधानी रांची के कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में शनिवार काे भाजपा मोर्चा के तत्वावधान में युवा आक्रोश रैली योजना सम्मेलन काे संबाेधित कर रहे थे. इसमें 23अगस्त को होने वाले रैली की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई.

हेमंत सोरेन न वादा निभाते हैं न जनता से माफी मांगते हैं

हेमंत विस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन न वादा निभाते हैं न जनता से माफी मांगते हैं. मुख्यमंत्री का बोलने का तरीका डेमोक्रेटिक नहीं है.

जनता को धोखा भी दे रहे और पांच लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोलने को तैयार नहीं. ऐसी सरकार यदि आगे चली तो राज्य के युवाओं का कोई भविष्य नहीं बचेगा.

उन्होंने कहा कि मइयां योजना भी धोखा है. दो महीने तक दो हजार देने की बात कर रहे लेकिन बेटी बहनों को दलाल बिचौलिए फार्म भरने में ही एक हजार लूट ले रहे. हेमंत सरकार को कंप्यूटर ने भी रिजेक्ट कर दिया है. उन्हाेंने कहा कि राज्य की माताओं बहनों को दो हजार रुपये, नहीं बल्कि भाई और बेटे को नौकरी चाहिए. हेमंत सोरेन के पास राज्य के बेरोजगार युवाओं का पिछले 60 महीना का तीन लाख बकाया है, जिसे व्याज सहित मांगने के लिए राज्य का युवा हकदार है. युवाओं का उधार पैसा हेमंत सोरेन के घर में फंसा है.

हिमंत ने कहा कि किसानों की ऋण माफी की बात भी धोखा है. जबतक राज्य सरकार बैंक को पैसा नहीं देगी तब तक बैंक एनओसी नहीं देता है. उन्होंने कहा कि ये वादा करने में माहिर सरकार है लेकिन निभाती तो भाजपा की सरकार है. भाजपा की सरकार जो वादा करके आती है उसे निभाती है. चाहे केंद्र की हो या फिर प्रदेशों की. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को राज्य का एजेंडा अब राज्य का युवा तय करेगा. आज राज्य में दो ही प्रमुख मुद्दे हैं. एक तरफ राज्य सरकार के वादा खिलाफी पर जनता में आक्रोश दूसरी तरफ घुसपैठियों से राज्य को बचाना.

हेमंत सोरेन को सन्यास दिलाने के लिए युवा संकल्पित : बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य में आम जनता परेशान है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. राज्य के युवाओं को ठगा. किसानों को ठगा.बहन-बेटियों की इज्जत लुटवाई. जल जंगल जमीन को लूटा और लुटवाया. ऐसी सरकार को राज्य हित में एक क्षण भी बने रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि पांच साल में विकास का एक उदाहरण भी हेमंत सरकार नहीं दे सकती. अब जनता का भरोसा इस सरकार से उठ चुका है. उन्हाेंने कहा कि हेमंत सरकार के झूठ को चौक चौराहों पर बार बार दोहराएं.

उन्हाेंने कहा कि ये सरकार मोदी सरकार की नकल करने को चली वह भी नहीं कर सकी. जनता को ग्रीन कार्ड से राशन देने की बात की लेकिन एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी. जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. युवा शक्ति आज कमर कसकर राज्य सरकार के खिलाफ खड़ी है. हेमंत सोरेन अब खुद संन्यास नहीं ले रहे तो हमें 23 अगस्त को युवा शक्ति उन्हें सन्यास लेने केलिए बाध्य कर देगी.

राज्य का युवा नए उलगुलान और हुल के लिए संकल्पित : अमर बाउरी

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड की युवा शक्ति राज्य को लुटेरों, भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए नए उलगुलान और हुल करने के लिए तैयार है. हेमंत सरकार ने ठग कर जनादेश लिया लेकिन न रोजगार दिया, न बेरोजगारी भत्ता दिया. यही मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने कहा था कि मेरी सरकार में कोई संविदा कर्मी जैसा शब्द नहीं होगा लेकिन आज संविदा कर्मी, पारा शिक्षक दर की ठोकरें खा रहे. लाठियां खा रहे.

उन्हाेंने कहा कि पहली बार विधानसभा में युवाओं के मुद्दे पर ऐतिहासिक आंदोलन हुआ लेकिन यह सरकार तानाशाही रवैए से बाज नहीं आए. अध्यक्ष की ताकत का दुरुपयोग किया. विधायकों के धरने के दौरान सदन की बिजली पानी कटा. उन्होंने कहा कि अब राज्य का युवा लाठी गोली से डरने वाला नहीं. 23 अगस्त को राज्य के युवा हेमंत सरकार का जड़ हिला देंगे.

हेमंत सरकार के खिलाफ रैली नहीं रैला होगा : कर्मवीर सिंह

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि आगामी 23 अगस्त को युवाओं की रैली नहीं रैला होगा. युवाओं का जन सैलाब हेमंत सरकार को गद्दी छोड़ने को मजबूर कर देगा. युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सेवा और संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहता है. राज्य की युवाओं की आवाज आज युवा मोर्चा है. साथ ही कहा कि प्रदेश भ्रष्ट निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा शक्ति तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *