डिजायर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, गिरिडीह-जामताडा मार्ग जाम

यूटिलिटी

गिरिडीह : गिरिडीह जामताड़ा गांडेय रोड में चार पहिया वाहन डिजायर और बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद युवक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बघरा बेरगी के समीप बुधवार की सुबह सड़क जाम कर दिया.सड़क जाम की सूचना पर मुफ्फसिल और बेंगाबाद थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों से वार्ता की. लेकिन ग्रामीण बगैर मुआवजा दिए सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई. कई घंटों के जाम के बाद आश्वासन के बाद जाम हटाया गया .

मोइन की मौत मौके पर हो गई

बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना इलाके के केशोटांड निवासी इस्लाम अंसारी का पुत्र मोइन अंसारी उर्फ लाटो ( 27)बाइक से बुधवार की अहले सुबह घर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक डिजायर चार पहिया वाहन से बाइक की टक्कर बेंगाबाद थाना इलाके के खुताबांध गांव के समीप हुई. मोइन की मौत मौके पर हो गई. भागने के क्रम में कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *