Young children

राज्यस्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप में नन्हें बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

यूटिलिटी

रांची : इंग्लिश लिट्रेसी प्रोग्राम के तहत गुरुवार को लीप फॉर वर्ड के सहयोग से झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वाधान में राज्यस्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के कक्षा 2 से पांच तक के 24 बच्चों ने भाग लिया और अपने शाब्दिक शक्ति का लोहा मनवाया.

इस प्रतियोगिता में 12 जिलों के 24 बच्चों ने अंग्रेजी के कठिन शब्दों, वाक्यों एवं अनुच्छेदों का अपनी ज्ञान क्षमता से समाधान किया. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले विजेताओं को मुंबई में आयोजित होने वाले नेशनल वर्ड पावर चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा.

चार्टर्ड प्लेन में बच्चों को कराया जाएगा मुंबई दर्शन

राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप में भाग लेने वाले राज्य के मेधावी बच्चों को चार्टर्ड प्लेन में मुंबई दर्शन कराया जायेगा. राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि मेधावी बच्चे ना केवल मुंबई में अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे, बल्कि राज्य की ओर से इन बच्चों को हवाई जहाज से मुंबई भेजा जाएगा. वहां रहने, खाने-पीने के साथ-साथ उन्हें चार्टर्ड प्लेन से मुंबई की सैर भी कराई जायेगी. इसका सारा खर्च राज्य वहन करेगा.

अगस्त में बच्चों के बीच प्रतियोगिता

राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने अगस्त में राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के बीच इंटर स्कूल वोकेशनल और आईसीटी प्रतियोगिता कराने की घोषणा की. रंजन ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और बच्चों को प्रशिक्षित करने वाले शिक्षकों का भी मनोबल बढ़ाया.

इन श्रेणियों में बच्चे हुए पुरस्कृत, रांची को मिले छह पुरस्कार

राज्यस्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप में विभिन्न श्रेणियों में बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कक्षा 2 वर्ग में रांची के समरजीत महतो ने पहला, बोकारो के सुमित महतो ने दूसरा और रांची की स्वाति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कक्षा 3 वर्ग में रांची की आशा कुमारी ने पहला, रांची के अंकित महतो ने दूसरा और गिरिडीह के स्वप्निल तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कक्षा 4 वर्ग में पलामू के प्रभात रंजन ने पहला, रांची के अनुप कुमार महतो ने दूसरा और कोडरमा की सौम्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कक्षा पांच वर्ग में गोड्डा के देवाशीष ने पहला, लोहरदगा के असद अख्तर अंसारी ने दूसरा और रांची की प्रियंका कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

ये बच्चे जाएंगे मुंबई

राज्यस्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप के विजयी बच्चे मुंबई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप में भाग लेने मुंबई जाएंगे. इनमें गोड्डा के बलवड्डा के देवाशीष (कक्षा-3, उम्र-10), पलामू के लाहौरपुरा के प्रभात रंजन (कक्षा-4, उम्र 10), सिल्ली के दोमंडीह की आशा कुमारी (कक्षा 3, उम्र 9), सिल्ली की मेसुडीह के समरजीत महतो (कक्षा 2, उम्र-9) शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *