आप सत्ता परिवर्तन कीजिये, हम व्यवस्था परिवर्तन करेंगे : राजनाथ सिंह

यूटिलिटी

रांची : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झामुमो, कांग्रेस और राजद को निशाने पर लिया. उन्होंने मंगलवार को रांची के रातू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शक्तिशाली रॉकेट है, जो झारखंड को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा. झारखंड से हमारा आत्मीयता का रिश्ता रहा है. उन्हाेंने कहा कि दो बार भाजपा को मौका दीजिये. आप सत्ता परिवर्तन कीजिये. हम व्यवस्था परिवर्तन कीजिये.

राजनाथ ने कहा कि 62,000 आदिवासी गांव के लिए हमने अलग योजना बनाई है. हर तरह से चिंता आदिवासियों की चिंता की जा रही है. उन्होंने कहा कि नवीन जायसवाल तीन बार विधायक रह चुके हैं. इस बार भी जीतेंगे तो सिर्फ विधायक नहीं रहेंगे कुछ और रहेंगे. इसलिए इनकी मदद कीजिये. इनको फिर से विधानसभा में पहुंचाइये.

झामुमो, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास के तीन ब्रेकर

राजनाथ ने कहा कि जब भी झामुमाे के हाथों पर राज्य गया तब बर्बादी ही हुई. जेएमएम का मतलब जमकर मलाई मारो है. झारखंड के विकास में तीन ब्रेकर झामुमो, कांग्रेस और राजद हैं. बिरसा जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. कुल 62 हजार आदिवासी गांव के लिए अलग से योजना बनाई गई है. सभी तरह से आदिवासियों की चिंता की जा रही है. उन्हाेंने कहा कि आपने राज्य बनने के बाद से अब तक 13 मुख्यमंत्री बनाये. हमारे एक भी मुख्यमंत्री केस नहीं हुआ. जेल नहीं गये लेकिन यहां के दो-दो मुख्यमंत्री जेल गये. ये दोनों भाजपा के नहीं थे.

राजनाथ ने कहा कि भाजपा तेजी से विकास करती है. इन्होंने आदिवासियों का खून चूसा है. ये आदिवासियों के हितैषी नहीं हैं. उन्हाेंने कहा कि झारखंड से हमारा आत्मीय रिश्ता है. साथ ही कहा कि कहां से आते हैं इनके पैसे, ये आपको सोचना चाहिये. जब भी जेएमएम के हाथों में राज्य गया इसकी बर्बादी हुई. आप क्या ऐसे लोगों को फिर से सरकार बनाने का मौका देंगे.

अभी भारत विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर

राजनाथ ने कहा कि आज देश का नाम मोदी के कारण पूरी दुनिया में गूंज रहा है. धनतेरस के दिन हमने विदेश में रखा भारत का 102 टन सोना वापस लाया. अभी भारत विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है लेकिन जल्दी ही ये तीसरे स्थान पर होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बाद हम तीसरे पर स्थान होंगे. आदिवासियों को सबसे अधिक सम्मान भाजपा ने दिया है. पूरे देश में बिरसा जयंती मनाया जा रहा है. दिल्ली में मनाया जा रहा है. हमने आदिवासी राष्ट्रपति बनाया. भाजपा ने ही अलग राज्य बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *