![](https://scontent.fpat1-2.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/469114944_454849517651867_7837453802449804073_n.jpg?stp=cp6_dst-jpg_s960x960_tt6&_nc_cat=106&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=DvvUMYPV6MoQ7kNvgEKqJNb&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-2.fna&_nc_gid=A-QdauYdfP__Hhehnw3oqav&oh=00_AYBUym4-U-jKzzloyfpY7B9657QIeImfGKZR8Ky-afwOow&oe=67576E29)
सरदार वल्लभभाई पटेल और शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
रामगढ़ : हेमंत सोरेन की सरकार में गोमिया के विधायक योगेंद्र प्रसाद को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. गुरुवार को वे मंत्री पद की शपथ लेने के बाद काफिले के साथ रामगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने पटेल चौक पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा और कोठार चौक पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि झारखंड में 17 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही.
लेकिन ना तो जनमानस की सुनी गई, ना ही समस्याएं दूर हुई. विकास के नाम पर सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया गया. पिछले पांच वर्षों में हेमंत सोरेन की सरकार ने जनता के लिए काफी कुछ किया है. कुछ कार्य शेष रह गए हैं, जिसे हेमंत 2.0 के कार्यकाल में पूरा करने की जिम्मेदारी निभायेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया और कहा कि गोमिया क्षेत्र को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना बड़ी बात है. वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.