रांची : जेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस), रांची, के रूरल मैनेजमेंट (आरएम) प्रोग्राम ने रोटारैक्ट क्लब ऑफ सोशल रेवोल्यूशन (आरसीएसआर) के साथ मिलकर 16 फरवरी 2023 को “भारत में हेल्थकेयर मैनेजमेंट का भविष्य” विषय पर एक वार्ता का आयोजन संस्थान परिसर में किया.
देवकमल अस्पताल के सीईओ डॉ अनंत सिन्हा थे मुख्य वक्ता
सत्र के मुख्य वक्ता, देवकमल अस्पताल के सीईओ डॉ अनंत सिन्हा थे. यह आयोजन फादर माइकल वैन डी बोगार्ट ऑडिटोरियम, एक्सआईएसएस रांची में डॉ जोसफ मरियानुस कुजूर एसजे, निदेशक एक्सआईएसएस, डॉ अनंत कुमार, कार्यक्रम प्रमुख–रूरल मैनेजमेंट प्रोग्राम, कार्यक्रम के अन्य फैकल्टी सदस्यों और प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों की उपस्थिति में हुआ.
डॉ सिन्हा ने क्लेफ्ट व अन्य सर्जरी पर चर्चा की
सत्र के दौरान, डॉ सिन्हा ने क्लेफ्ट सर्जरी, पीआरपी (प्लेटलेट रिच प्लाज़्मा), बर्न, एसिड अटैक और कई अन्य सर्जरी पर चर्चा की, जो विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की मदद के लिए देवकमल अस्पताल कर रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधन के भविष्य के बारे में भी अपने विचार साझा किए, जो प्राथमिक रूप से टेलीमेडिसिन है.
स्वास्थ्य सेवा के तीन तरीकों पर भी बात की
डॉ सिन्हा ने स्वास्थ्य सेवा के तीन तरीकों, अर्थात् आयुष्मान भारत, सीएचजीएस और ईएसआईसी के बारे में भी बात की. अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में रूरल मैनेजरों के महत्व और प्रासंगिकता पर भी जोर दिया. उन्होंने ग्रामीण प्रबंधन कार्यक्रम के छात्रों द्वारा उठाए गए कई सवालों के जवाब देकर अपनी बात समाप्त की.