XISS

एक्सआईएसएस निदेशक स्पेन में जेसुइट बिजनेस स्कूलों के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे

राँची

रांची : एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ जोसफ मरियानुस कुजूर एसजे 9 से 12 जुलाई 2023 तक स्पेन के यूनिवर्सिडैड लोयोला अंडालुसिया कैंपस सेविला में जेसुइट बिजनेस स्कूलों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं.

सम्मेलन का उद्देश्य आज के गंभीर मुद्दे

इस सम्मेलन का विषय है, “वैश्विक नागरिकता के लिए शिक्षा.” सम्मेलन का उद्देश्य आज के गंभीर मुद्दों को संबोधित करना है जैसे, “जेसुइट बिजनेस स्कूल हमारे छात्रों को अधिक भरोसेमंद, समावेशी, न्यायपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण में नेतृत्व करने के लिए बेहतर तरीके से कैसे तैयार कर सकते हैं?”

ग्लोबल शिक्षा और उद्योग क्षेत्र पर भी चर्चा

सम्मेलन के दौरान जेसुइट बिजनेस स्कूलों को प्रभावित करने वाले ग्लोबल शिक्षा और उद्योग क्षेत्र के अनिवार्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. जैसे- जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आउटसोर्सिंग, ऑटोमेशन और बहुराष्ट्रीय/वैश्विक कंपनियां विकसित हो रही हैं.

रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी

सम्मेलन में जेसुइट बी-स्कूलों द्वारा छात्रों को इन नयी चुनौतियों के लिए तैयार करने में अपनायी जाने वाली रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी. सम्मेलन के दौरान विश्वविद्यालयों और बिजनेस स्कूलों के लिए ग्लोबल सिटीजन के प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *