रांची : प्रतिभाशाली डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “जवान” में अपने नवीनतम काम से एक बार फिर सिनेमा की दुनिया पर छाप छोड़ी है. फिल्म के एक विशेष डायलॉग ने प्रशंसकों के बीच सनसनी पैदा कर दी है, जो कुछ इस प्रकार से है “बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर.” फ़िल्म देखने के बाद यह लाइन फैंस के जुबान पर चढ़ गई है.
सुमित अरोड़ा के शब्दों ने फ़िल्म में गहराई से प्रभाव डाला है
दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस आइकोनिक डायलॉग के ऊपर कई # टैग्स और पोस्टर बनाए हैं. सुमित अरोड़ा के शब्दों ने फ़िल्म में गहराई से प्रभाव डाला है, जिसकी गूंज सिनेमाघरों में दर्शकों की तालियों के जरिये सुनने को मिल रही है. सुमित ने कई इंटरव्यूज में इस बारे में बात भी की है कि कैसे उन्होंने संवादों पर शाहरुख खान के साथ मिलकर करीब से काम किया. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया था कि उनके लिखे गए डायलॉग केवल सुपरस्टार शाहरुख खान द्वारा ही बोले जाएंगे. फिल्म देखने के बाद अब हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि सभी डायलॉग शाहरुख खान के स्टारडम में चार चांद लगा देते हैं.