रांची : आज यहाँ झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के विभिन्न इकाइयों के द्वारा वर्ल्ड वुशु कुंगफु दिवस धूमधाम से मनाया गया. इंटरनेशनल वुशु फेडरेशन के निर्देश पर यह दिवस पूरी दुनिया में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. इस विशेष अवसर पर प्रदर्शन, प्रतियोगिता या अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते है.
आज इस अवसर झारखण्ड वुशु एसोसिएशन एवं रांची जिला वुशु एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में यह दिवस मनाया गया और वुशु खेल का प्रदर्शन आयोजित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाडी एवं अधिकारी. मौजूद थे.