विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाज ट्रैविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) के शतकों की बदौलत भारत के खिलाफ 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हेड ने मात्र 174 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्का लगाते हुए 163 रन बनाये.
स्मिथ ने 19 चौकों की मदद से 121 रन बनाये
वहीं स्मिथ ने 268 गेंद पर 19 चौकों की मदद से 121 रन की पारी खेली. स्मिथ- हेड एक दूसरे के पूरक साबित हुए और दोनों ने चौथे विकेट के लिये 285 रन की साझेदारी की. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चार विकेट लिये. मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने दो- दो जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया.
स्मिथ ने जमाया 31वां शतक, भारत के खिलाफ 9वां
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 9वां शतक जमाया. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी कर ली है. वे तीनों फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी पर आ गए. दोनों ने भारत के लिए कुल 14-14 शतक जमाए
तेज गेंदबाजों ने करायी टीम इंडिया की वापसी
दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा है. पहले सेशन में कंगारू टीम ने 95 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए. पहले दिन के शतकवीर ट्रेविस हेड 163, स्टीव स्मिथ 121, कैमरून ग्रीन 6 और मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से शमी, सिराज और ठाकुर ने एक- एक विकेट लिए.