सीसीएल में धूम-धाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

यूटिलिटी

रांची : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 1 जून से 5 जून तक सीसीएल परिवार ने पर्यावरण जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यकर्मों का सफल आयोजन किया. 1 जून 2024 को निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री सतीश झा ने उद्घाटन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभ आरंभ किया जिनमें लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया. पेंटिंग, क्विज, स्लोगन, निबंध एवम कविता पाठ का आयोजन किया गया. 3 जून 2024 को कर्मचारियों के  लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजित हुई. 4 जून 2024 को सूती कपड़े का थैला एवं फलदार वृक्ष के पोधों का वितरण किया गया. 5 जून को अघ्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, श्री निलेन्दु कुमार सिंह की अध्यक्षता में ध्वजारोहण एवं शपथ ग्रहण किया गया.

05 जून को सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, राँची में आयोजित  कार्यक्रम में सीसीएल के अघ्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, श्री निलेन्दु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त), श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक), श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (संचालन), श्री हरीश दुहान, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री सतीश झा, सीवीओ, श्री पंकज कुमार, विभागाध्यक्ष (पर्यावरण) श्री राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे. इस अवसर पर कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ लिया. इसके उपरांत निदेशकगण एवं सीवीओ ने पौधारोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

 पर्यावरण दिवस के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया. ज्ञातव्य हो कि कमांड क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पौधा एवं जुट बैग का वितरण किया गया. मंच संचालन मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण), सुश्री संगीता ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *