chambar

फेडरेशन चैम्बर में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

राँची

रांची : झारखंड चैंबर की स्वच्छ भारत व पौधरोपण उप समिति की बैठक चेंबर भवन में उप समिति के चेयरमैन किशन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. विश्व धरती दिवस के अवसर पर कहा गया कि यह धरती माता हम सब की पोशक है हम सबको इसकी रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए पर्यावरण प्रदूषण और वृक्षों के कटने के कारण धरती लगातार गर्म होती जा रही है और यही वजह है कि

हमेशा प्राकृतिक आपदा आती रहती है कभी बाढ़ सूखा गर्मी का बढ़ना तूफान भूकंप इसका प्रमुख कारण है लोगों की जान माल की क्षति पहुंच रही है धरती का शोषण दोहन अत्याचार करना बंद करना होगा तभी सभी धरती पर सुरक्षित रह सकते हैं हम सभी धरती के पुत्र समान हैं तभी हम इसे धरती माता कहते हैं और प्रणाम करते हैं धरती माता लोगों के सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करती है. चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि आज पर्यावरण प्रदुषण एक गंभीर समस्या बना हुआ है इससे बचने हेतु अधिक से अधिक मात्रा में पौधरोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके, पौधरोपण द्वारा ही पर्यावरण की रक्षा संभव है .

आज की बैठक में चेंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उप समिति के चेयरमैन किशन अग्रवाल, सदस्य आनंद जालान, परमजीत सिंह चाना, मनोज कुमार मिश्रा, स्वामी दिव्यज्ञान, मोनल श्रीवास्तव, कुमार शिवम सहित अन्य उपस्थित थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *