Cycling

विश्व साइकिलिंग चैंपियनशिप : भारतीय दल के प्रमुख के रूप में भाग लेंगे शैलेंद्र पाठक, मंत्री मिथिलेश ठाकुर व खेल निदेशक ने दी शुभकामनाएं

खेल राँची

रांची : विश्व साइकिलिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन स्कॉटलैंड देश के ग्लासगो शहर में 1 से 14 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूरे विश्व की टीम भाग लेगी. इस चैंपियनशिप में रोड इवेंट, ट्रैक इवेंट, माउंटेन बाइक,बी एम एक्स, के साथ ही पैरा साइकिलिंग की टीमें भाग लेंगी.

शैलेंद्र पाठक को डिप्टी चीफ डी मिशन बनाया गया

शैलेंद्र पाठक को डिप्टी चीफ डी मिशन (टीम) बनाए जाने की उक्त जानकारी साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सरदार मनिंदर पाल सिंह ने झारखंड साइकिल संघ के अध्यक्ष डॉक्टर मधुकांत पाठक को दी है.

शैलेंद्र पाठक झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव हैं

बताते चलें कि शैलेंद्र पाठक झारखण्ड साइकिलिंग संघ के महासचिव एवं भारतीय साइकिलिंग महासंघ के संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित हैं, और साइकिलिंग खेल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले झारखंड के पहले खेल प्रशासक है.

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दी बधाई, कहा- गढ़वा के लोग हर क्षेत्र में आगे

भारतीय टीम के डिप्टी चीफ डि मिशन के रूप में चयन होने पर शैलेंद्र पाठक को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री झारखंड सरकार सह विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बधाई देते हुए कहा कि गढ़वा के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, खेलों में भी हमारे खिलाड़ी और खेल प्रशासक शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए जिला और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं इसके जीता जागता उदाहरण शैलेंद्र पाठक हैं.

इन्होंने दी बधाई

साथ ही झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, खेल निर्देशक डॉ. सरोजिनी लकड़ा, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर उमेश लोहरा, झारखंड साइकलिंग एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष संदीप खन्ना, झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार, सुरजीत कुमार,अजय मुकुल टोप्पो, आईजक ग्लेडवीन रक्षित, विनय कुमार पांडे, वीरेंद्र कुमार, मनप्रीत सिंह, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, शिडी सिंह, झारखंड साइकिलिंग संघ के संयुक्त सचिव, राजेश कुमार यादव, दिलीप गुप्ता, शशिकांत पांडे, अभिषेक झा,  दीपक हेंब्रम, आशु भाटिया, ओम प्रकाश गुप्ता, रितेश झा, चंद्र बहादुर सिंह, नरेश कुमार, शिव कुमार यादव, किशोर कुणाल, राजकुमार मेहता, अमित कुमार, साइकिलिंग प्रशिक्षक रामकुमार भट्ट, अनिता कुमारी, लखन हसदा, नवीन कुमार,  प्रथम कुमार आदि समेत खेल प्रेमियों ने बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *