रांची : झारखंड ने गुवाहाटी में खेले गए महिला अंडर – 23 टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में जम्मू एंड कश्मीर को पांच विकेट से हरा दिया. एक अन्य मैच में चंडीगढ़ ने बड़ौदा को भी पांच विकेट से हराया
गुवाहाटी में खेले गए मैच में जम्मू कश्मीर ने झारखंड के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 99 रन बनाए. भवन दीप कौर ने 22 एवं रुद्राक्षी ने 32 रनों को योगदान किया. आदिती आर्यन ने नाबाद 34 रन बनाया .
झारखंड की ओर से से खुशबू एवं नेहा साव ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में झारखंड ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया. शिखा ने एक छक्के एवं छह चौके की मदद से 49 व विजेता ने चार चौके की मदद से 31 रन बनाए. रुद्राक्षी ने दो विकेट लिए. परवीन व मधु को एक- एक विकेट मिला. जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेले गए एक मैच में चंडीगढ़ ने बड़ौदा को 5 विकेट से हराया . इस मैच में बड़ौदा ने पहले खेलते हुए 18.5 ओवर में मात्र 89 रन बनाए. नेहा पटेल ने 20 रन बनाए . चंडीगढ़ की ओर से आराधना ने 16 रन देकर चार एवं यशिका ने 17 रन देकर तीन विकेट लिया. चंडीगढ़ ने पांच विकेट के नुकसान पर आवश्यक रन बना लिए . सराह ने 26 एवं आराधना ने नाबाद 33 रन बनाए.