महिला अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट : झारखंड ने पांडिचेरी को आठ विकेट से हराया

यूटिलिटी

वृष्टि की घातक गेंदबाजी, प्रियंका का नाबाद अर्धशतक

रांची : अपनी गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने इंदौर में खेले गए महिला अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में आज पांडिचेरी को आठ विकेट से हरा दिया. पहले  वृष्टि और आकांक्षा टोप्पो की घातक गेंदबाजी की बदौलत झारखंड ने पांडिचेरी को मात्र 125 रनों पर समेट दिया .

वृष्टि ने मात्र पांच रन लेकर दो विकेट लिए, जबकि आकांक्षा ने  32 रन देकर तीन विकेट लिया . अंजुम एवं सिमरन को एक-एक मिला. पांडिचेरी की ओर से ई कविसा ने 33, अंजना ने 19, निशा ने 11 एवं सुष्मिता ने 10 रन बनाए. जवाब में झारखंड ने प्रियंका लूथरा के शानदार अर्ध शतक की बदौलत आवश्यक रन 27.4 ओवर में दो विकेट पर बना लिए.

 प्रियंका ने 9 चौके की मदद से नाबाद 54 रन बनाए. जबकि कुमारी पलक ने चार चौके की मदद से 36 एवं आरुषि ने भी चार चौके की मदद से 30 30 रन बनाए . कुमारी पालक एवं प्रियंका लूथरा ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभाई . पांडिचेरी की ओर से हर्षिनी देवी एवं अंजुम ने एक-एक विकेट लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *