महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप 27 अक्टूबर से, तैयारी पूरी

खेल झारखण्ड

रांची : रांची में 27 अक्टूबर से आयोजित होने वाली वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के लिए छह में से पांच टीमें यहां आ चुकी हैं. चीन की टीम बुधवार को रांची पहुंच गयी जबकि थाईलैंड की टीम भी शाम तक आ जायेगी. चीन की टीम के रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया. हॉकी इंडिया और हॉकी झारखंड के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य ने टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच और टीम मेंबर्स का स्वागत किया. एयरपोर्ट पर हुए स्वागत से चीन की टीम ने खुशी जतायी.

पहले दिन जापान और भारतीय टीम रांची आयी थी

वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप के लिए 22 अक्टूबर से टीमों का रांची आना शुरू हुआ. पहले दिन जापान और भारतीय टीम रांची आयी थी. इसके बाद कोरिया, मलेशिया की टीम भी आयी. चीन की टीम भी पहुंच गयी है. छठी टीम के तौर पर थाईलैंड की टीम भी रविवार को पहुंच जायेगी. रांची पहुंचने के साथ ही सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. टूर्नामेंट के औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित होंगे.

रांची में सभी मैच एक ही पूल में खेले जाएंगे

हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया के शेड्यूल के मुताबिक प्रतियोगिता में 27 अक्टूबर से लेकर दो नवंबर तक विभिन्न देशों की टीम के बीच मैच होगा. रांची में सभी मैच एक ही पूल में खेले जाएंगे. पहला मैच शाम चार बजे, दूसरा मैच शाम 6.15 बजे और तीसरा मैच शाम 8.30 बजे खेला जाएगा. इस तरह से हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे. पांच नवंबर को फाइनल मैच खेला जायेगा. इससे पहले चार नवंबर को विभिन्न पूल के बीच मैच होंगे.

मैच का पूरा शेड्यूल

27 अक्टूबर

  • 16.00 (4.00 बजे) : जापान बनाम मलेशिया
  • 18.15 (6.15 बजे) : चीन बनाम कोरिया
  • 20.30 (8.30 बजे) : भारत बनाम थाईलैंड

28 अक्टूबर

  • 16.00 (4.00 बजे) : जापान बनाम कोरिया
  • 18.15 (6.15 बजे) : थाईलैंड बनाम चीन
  • 20.30 (8.30 बजे) : भारत बनाम मलेशिया

29 अक्टूबर: रेस्ट डे

30 अक्टूबर

  • 16.00 (4.00 बजे) : कोरिया बनाम मलेशिया
  • 18.15 (6.15 बजे) : थाईलैंड बनाम जापान
  • 20.30 (8.30 बजे) : चीन बनाम इंडिया

31 अक्टूबर

  • 16.00 (4.00 बजे) : कोरिया बनाम थाईलैंड
  • 18.15 (6.15 बजे) : मलेशिया बनाम चीन
  • 20.30 (8.30 बजे) : जापान बनाम भारत

01 नवंबर : रेस्ट डे

02 नवंबर

  • 16.00 (4.00 बजे) : मलेशिया बनाम थाईलैंड
  • 18.15 (6.15 बजे) : चीन बनाम जापान
  • 20.30 (8.30 बजे) : इंडिया बनाम कोरिया

03 नवंबर : रेस्ट डे

04 नवंबर

  • 15.30 (3.30 बजे) : पूल में पांचवां बनाम छठवां
  • 18.00 (6.00 बजे) : पूल में दूसरा बनाम तीसरा
  • 20.30 (8.30 बजे) : पूल में पहला बनाम चौथा

05 नवंबर

  • 18.00 (6.00 बजे) : लूजर एसएफ वन बनाम एसएस टू
  • 20.30 (8.30 बजे) : विनर एसएफ वन बनाम एसएफ टू

गेट नंबर 1 : टीओपी की तरफ से खिलाड़ियों, हॉकी इंडिया के तकनीकी पदाधिकारी एवं ब्रॉडकास्ट का प्रवेश होगा.

गेट नंबर 2 : स्टेडियम का मुख्य प्रवेश द्वार से वीवीआईपी, मीडिया एवं निमंत्रण कार्डधारी दर्शकों का प्रवेश होगा. इस गेट से मात्र वीवीआईपी वाहन का प्रवेश होगा एवं अतिथियों को स्टेडियम के पोर्टिको पर उतार कर वाहन स्टेडियम के अंदर पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाएंगे. प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी का प्रवेश भी इसी द्वारा से होगा. वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था मोराबादी मैदान में स्टेज के पीछे के स्थान पर होगी.

गेट नंबर 3 : बापू वाटिका के सामने से सामान्य दर्शकों का प्रवेश होगा. दर्शकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था फुटबॉल स्टेडियम एवं मोराबादी मैदान के बीच के स्थान पर होगी.

गेट नंबर 4 : प्रेस क्लब के बगल में करमटोली चौक की ओर से सामान्य दर्शकों का प्रवेश होगा. दर्शकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था आईएमए भवन पार्किंग स्थल एवं करमटोली तालाब अखाड़ा में होगी.

स्टेडियम में दर्शकों के भर जाने पर गेट नंबर 3 एवं 4 से दर्शकों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इच्छुक दर्शक मोराबादी मैदान एवं फुटबॉल स्टेडियम के एलईडी स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *