लोस चुनाव बनेगा महिला, युवा, दिव्यांग और यूनिक मतदान केंद्र : डीसी

यूटिलिटी

रामगढ़ : लोकसभा चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन ने अभी ही पूरी कर ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि 10 मार्च के बाद कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है. लेकिन इस बीच शत प्रतिशत मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी ताकत के साथ अभियान चला रहा है. सोमवार को डीसी चंदन कुमार ने अधिकारियों में कोऑर्डिनेशन के साथ काम हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच एक संयुक्त बैठक की. इस बैठक में एसपी डॉक्टर बिमल कुमार भी शामिल हुए. हर वर्ग के लिए विशेष थीम पर मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे. यह तय किया है कि जिले में यूनिक मतदान केंद्रों, महिला मतदान केंद्रों, दिव्यांग मतदान केंद्रों, युवा मतदान केंद्र आदि बनाए जाएंगे.

80 वर्ष से अधिक और दिव्यांगों के लिए होगी विशेष सुविधा

शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाए इसके लिए अभियान चल रहा है. अभियान की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर विशेष सुविधा मुहैया करने का निर्देश दिया.

स्ट्रांग रूम और वेव कास्टिंग रूम के लिए निर्देश जारी

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा स्ट्रांग रूम, वेब कास्टिंग आदि को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. रामगढ़ जिले में इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी निर्देशों को अच्छी तरह से समझ लें. किसी तरह की कोई दुविधा होने पर त्वरित उसे दूर कर लें.

चुनाव तैयारी की प्रखंडवार की गई समीक्षा

बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंडवार संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से उनके उनके क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. सभी अधिकारियों को नियमित रूप से अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान के लिए केंद्र को पूरी तरह से तैयार रखने का निर्देश दिया. इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सेक्टर दंडाधिकारियों के रूट चार्ट, सेक्टर दंडाधिकारियों द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों, एफएसटी एवं एसएसटी दल द्वारा किए जाने वाले कार्यों आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *