रामगढ़ : लोकसभा चुनाव के दौरान रामगढ़ जिले में 12 महिला बूथ बनाए गए हैं. इन सभी स्थानों पर महिला कर्मचारी ही मतदान कार्य को संपन्न कराएंगी. रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से रविवार को सभी महिला कर्मचारियों को ईवीएम के साथ रवाना किया गया. इस दौरान कई महिला कर्मचारियों ने चुनाव कार्य के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर की.
ईवीएम के साथ रवाना हुई निहारिका कुशवाहा ने कहा कि उन्हें चुनाव कराने के लिए चुना गया है, इसकी उन्हें काफी खुशी है. आज वह पूरी पोलिंग पार्टी के साथ रवाना हो रही है. उनके जैसे 12 टीमें बनाई गई हैं. महिलाओं में खुशी इस बात की भी है कि मतदान केंद्र पर सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. चुनाव में उनका शामिल होना सौभाग्य की बात है. उनके मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए भी काफी सारी सुविधाएं हैं. पेयजल, शौचालय, शेड, रैंप आदि की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर आसानी से वोट पड़े इसके लिए सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं.