रांची : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को रांची-टोरी मेमू स्पेशल ट्रेन (08689/08690) का परिचालन महिलाओं ने किया. ट्रेन के परिचालन में लोको पायलट दीपाली अमृत, गीता कुमारी खलखो, टीटीई ज्योति कुजूर, एडलिन केरकेट्टा, दीप्ति कच्छप, गुरुवारी सोय, नवप्रीत कौर, एसए नायडू, पतरसिया भेंगरा, अनारिता केरकेट्टा, ट्रेन मैनेजर नीता कुमारी और रेल सुरक्षा बल प्रियंका कुमारी, कुमारी अंजना, प्रीति, पूजा सूर और प्रियंका कुशवाहा शामिल रहीं.
बुकिंग काउंटर सहित स्टेशन के दूसरे कार्य भी महिलाओं ने संभाला. महिला रेल कर्मियों की इस पूरी टीम का नेतृत्व सीनियर डीओएम श्रेया सिंह ने किया. सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि महिला यात्रियों की सुरक्षा और उनके सम्मान को लेकर रेलवे सजग है. आज रांची रेल मण्डल के अनेक बड़ी जिम्मेदारियों को महिलाकर्मी बखूबी निभा रही हैं.