रांची : बहु बाजार स्थित सफायर रेसीडेंसी अपार्टमेंट में हरियाली सावन महोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. महिलाओं ने सावन महोत्सव का खूब लुफ्त उठाया. इस अवसर पर महिलाओं ने हरे रंग का वस्त्र धारण कर शिव के भजनों एवं सावन के मनमोहक फिल्मी गीतों पर खूब झूमे एवं ठुमके लगाए.
महोत्सव में मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन
सावन महोत्सव में लगाए गए झूले में झूलकर झूले का आनंद लिया. इस अवसर पर अंताक्षरी, हौजी गेम, गीत, शायरी, फैशन एवं अन्य मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं लजीज व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया.
भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संकल्प
महिलाओं ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लिया एवं कहा की बदलते समय के साथ भारतीय पर्व एवं परंपरा को लोग भूलते जा रहे हैं इस तरह के आयोजन से आपस में प्रेम- भाव, मिलना- जुलना बना रहता है.
सावन महोत्सव में उपस्थित थी
सावन महोत्सव में सचिव उमा देवी, कोषाध्यक्ष नूतन भारती, संतोषी मुरारका, सारिका ठाकुर, जुली कुमारी, किरण सिंह, अनु रिचा, मंजू कुमारी, नीतू दास, सोनी ठाकुर, कालिंदी, अनुपम, पुष्पा, नीतू, रेणुका, आकांक्षा के अलावा बड़ी संख्या में अपार्टमेंट की महिलाएं उपस्थित थी.