21 से 50 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन: मंत्री सत्यानन्द

यूटिलिटी

चतरा : को चतरा पहुंचे. उन्होंने चतरा सदर प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव ने मंत्री का स्वागत किया. इसके बाद मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

मौके पर मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार बेहद संवेदनशील है. गरीबों के लिए सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगा.

मंत्री ने कहा कि कैबिनेट से 200 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है. यह देशभर में ऐतिहासिक निर्णय है. हमारी सरकार हरेक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. युवाओं को सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में बड़े पैमाने पर रोजगार से जोड़ा गया है. आने वाले चार माह के दौरान चालीस हजार युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी से जोड़ा जाएगा. योग्य लाभुकों के बीच अबुवा आवास, सर्वजन पेंशन योजना, श्रम विभाग निबंधन कार्ड, जॉब कार्ड, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, बकरी विरतण योजना, गव्य विकास योजना के तहत दुधारू गाय समेत अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र, करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया.

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो, जिला परिषद सदस्य चंद्रदेव गोप, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, मंत्री प्रतिनिधि विनोद सिंह, 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष उपेंद्र दांगी, मुखिया गुड्डू दुबे, मुखिया अनिता यादव, मुखिया ललिता कुमारी, मुखिया अमिता कच्छप, समाजसेवी अजय यादव सहित कई गणमान्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *