लातेहार में महिला हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार

यूटिलिटी

लातेहार : पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में हुए चर्चित महिला हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपितों धनंजय पाठक और निशाल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों लातेहार के रहने वाले हैं.

डीएसपी अरविंद कुमार ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गत 13 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के नवोदय स्कूल के पास एक घर में किराए पर रहने वाली महुआडांड़ निवासी महिला सलिमा तिग्गा की हत्या कर घर के कमरे में ही शव में आग लगा दी गयी थी. मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर लातेहार निवासी धनंजय पाठक और निशाल ठाकुर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो दोनों ने महिला की हत्या का खुलासा किया.

आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों का संबंध पिछले कई दिनों से महिला से था. कुछ दिनों से पैसे को लेकर विवाद भी हुआ था. दोनों 13 नवंबर को दोनों महिला के घर गए थे और एक साथ बैठकर शराब पी थी. साथ ही खाना भी खाया था. इसी बीच महिला और उन दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद होने लगा. इस पर दोनों ने महिला के सिर पर पत्थर से मार दिया. उन्हें जब लगा कि महिला की मौत हो गई है तो उन्होंने घर में रखे बिस्तर में शव को लपेटकर आग लगा दी थी. डीएसपी बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *