संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति पर तकिए से मुंह दबाकर हत्या का आरोप
		
			पलामू, 5 अक्टूबर । पलामू के पाटन थाना क्षेत्र स्थित बरसैता गांव में सुनील पासवान की पत्नी प्रीति देवी (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार रात प्रीति का शव उसके कमरे में मिला। मायके पक्ष ने पति पर तकिए से मुंह दबाकर जान लेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एमएमसीएच में रविवार दोपहर एक बजे पोस्टमार्टम किया गया।
मृतका प्रीति की शादी वर्ष 2018 में सुनील पासवान से हुई थी। परिजनों के अनुसार, सुनील ने एक साल पहले मेदिनीनगर में रहने वाली एक युवती से दूसरी शादी कर ली थी। इस बात को लेकर प्रीति नाराज रहती थी और यह मामला पहले भी थाने तक पहुंचा था। सुनील अपनी दूसरी पत्नी के साथ मेदिनीनगर में रहता है।
प्रीति के पिता किरानी राम ने अपने दामाद और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मायके पक्ष का कहना है कि सुनील ने अपनी प्रेमिका के कहने पर प्रीति की हत्या की है। सुनील की मां भी उसकी दूसरी शादी से नाराज रहती थी। दशहरा के दौरान सुनील ने अपनी पत्नी से ‘मंईयां सम्मान योजना’ के दो हजार रुपये और मां से समूह किस्त के नाम पर चार हजार रुपये लिए थे।
शनिवार रात प्रीति अपनी दो मासूम बच्चियों (4 और 3 वर्ष) के साथ खाना खाकर सो गई थी। आधी रात को पड़ोसियों ने शोरगुल सुना और मौके पर पहुंचने पर प्रीति को मृत पाया। उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे। मौके से जरूरी जानकारी लेकर पाटन पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

