मधुबन कांड को लोकसभा में उठाऊंगा : सीपी चौधरी

यूटिलिटी

धनबाद : धनबाद के बाघमारा स्थित मधुबन थाना क्षेत्र के हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हुए हिंसक झड़प मामले काे लेकर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी धनबाद समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त से मंगलवार काे मुलाकात की.

इसके बाद पत्रकाराें से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग की घटना बीसीसीएल एरिया 3 के प्रबंधन की देन है. यहां न सिर्फ स्थानीय रैयतों की मांग को अनदेखा किया गया, बल्कि फॉरेस्ट सहित कई अन्य क्लियरेंस भी नहीं ली गई और वहां कार्य शुरू कर दिया गया. जिससे झड़प हुई और उसमें एसडीपीओ सहित अन्य लोग घायल हुए. इस दौरान मेरे कार्यालय को भी जला दिया गया.

उन्होंने कहा कि घटना से दो दिन पूर्व ही हमारी एरिया जीएम के साथ स्थानीय रैयतों की समस्या को लेकर वार्ता हुई थी. इसमें साफ कहा गया था कि स्थानीय रैयतों की मांग पूरी होने के बाद ही वहां काम चालू किया जाएगा, लेकिन दो दिन बाद ही काम चालू कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि जिस कारू यादव पर दर्जनों मामले दर्ज है वैसे व्यक्ति को बीसीसीएल और हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी ने कैसे ठेका दे दिया यह जांच का विषय है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीएल और प्रशासन के सहयोग से ही कारू यादव क्षेत्र का दबंग बना. पुलिस ने उसके इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयले का भंडार और हथियार बरामद किया गया.

उन्होंने कहा कि झड़प में मेरा कोई हाथ नहीं है. उस दौरान मैं रेलवे की मीटिंग में दिल्ली में था. फिर भी मुझपर मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपराधिक तत्वों के सहयोग से यहां माहौल बिगाड़ा गया इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को संसद में भी उठाने की बात कही.

उल्लेखनीय है कि गत नौ जनवरी को हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हिंसक झड़प थी. इस दौरान दर्जनों राउंड गोलीबारी और बमबारी की गई थी. इस घटना में क्षेत्र के एसडीपीओ पुरूषोतम सिंह सहित कई अन्य घायल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *