लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आजादी के 75 साल बाद आज भी हमारा बिहार प्रदेश पिछड़ा प्रदेश क्यों कहलाता है, यह सोचने की बात है. भारत एक साथ आजाद हुआ, भारत के तमाम प्रदेश एक साथ आजाद हुए तो क्या कारण है कि दिल्ली और मुंबई चमकता शहर बना. दूसरी तरफ हमारे बिहार में 75 साल बाद भी मूलभूत जरूरतों का अभाव है.
बिहार में आज भी शिक्षा और रोजगार सबसे बड़ी समस्या
बेगूसराय जिले के दमदमा गांव में बाबा चौहरमल की पूजा-अर्चना के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आज हम सबको एकजुट होने की जरूरत है. बिहार में आज भी शिक्षा और रोजगार सबसे बड़ी समस्या है. देश के लोग दुनिया में विकास की गाथा लिख रहे हैं. लेकिन बिहार के गांवों की हालत बदतर है. आने वाले दिनों में एक लंबी लड़ाई लड़नी है, जिसकी शुरुआत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कर चुकी है. एक ऐसी लड़ाई जो बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट बनाने की है.
हमारे नेता के साथ हुए हर अपमान का बदला लेंगे
चिराग ने कहा कि उस लड़ाई में आप सबका साथ मांगने आए हैं, आप सबका आशीर्वाद लेने आए हैं. हमारे नेता के साथ हुए हर अपमान का बदला लेंगे. कुछ लोग सोचते हैं कि चिराग पासवान सत्ता के प्रलोभन में आ जाएगा, वह लोग यह नहीं जानते चिराग पासवान के रगों में रामविलास पासवान का खून है. उन्होंने कभी सत्ता के साथ समझौता नहीं किया था और ना चिराग पासवान कभी सत्ता के साथ समझौता करेगा.
नीतीश कुमार के साथ कभी समझौता नहीं होगा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कभी समझौता नहीं होगा. चिराग पासवान को अगर सत्ता का लालच होता तो मेरे लिए बहुत आसान था कि नीतीश कुमार के सामने जाकर नतमस्तक हो जाता. उनकी गलती नीतियों को सहमत हो जाता तो आज दो चार मंत्री होते. चिराग पासवान खुद केंद्र सरकार में मंत्री होता. अगर मैं ऐसा करता तो उम्र भर कभी अपने पिता के तस्वीर पर श्रद्धांजलि नहीं अर्पित कर पाता. नीतीश कुमार को हम लोगों से डर लगता है, इसलिए टारगेट करके दलितों को अत्याचार की जा रही है. चौकीदार को गोली मार दिया जाता है, बहन-बेटी का शव नाला में फेंक दिया जाता है.
युवा साथियों का गला रेत दिया जाता है, जितना दमन और उत्पीड़न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उतने ही ताकत के साथ हम लोग एकजुट होंगे. हम बिहार में सरकार नहीं बदल लेंगे तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे. मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष घनश्याम पासवान, सचिव शिव पासवान, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, युवा लोजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार, युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार साह, लोजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.