Ranchi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दुमका में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर विस्थापन से पहले पुर्नवास करेंगे. जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, सभी को जेल के पीछे डालेंगे. महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिया जाएगा. युवाओं को 2000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. मुखिया का वेतन 2500 से बढ़ाकर 5000 रुपए किया जाएगा. नक्सलवाद को खत्म करेंगे. यूसीसी से आदिवासियों को बाहर रखा जाएगा. हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि वे पिछले रास्ते से कांग्रेस के जरीए एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर कैंची चलाना चाहते हैं. फिर कहा कि राहुल गांधी में इतनी हिम्मत नहीं है कि जब तक हमारा एक भी विधायक है. हम आदिवासी और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण सुरक्षित करेंगे. साथ ही 2.87 लाख रिक्त पदों पर बहाली भी करेंगे.
कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को अपना अधिकार नहीं दिया
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को अपना अधिकार नहीं दिया. हेमंत सोरेन सीएम बनने के लिए उनकी गोदी में बैठ गए. झारखंड को बनाने का काम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया. झारखंड को संवारने का काम पीएंम मोदी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरायकाले खान एक चौक का नाम है. वहां बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाई गई. लेकिन हेमंत सोरेन इसका विरोध कर रहे हैं. कह रहे हैं कि प्रतिमा लगाने से क्या होगा. अमित शाह ने कहा कि 15 नवंबर 2021 में आदिवासी गौरव दिवस मनाने का कांम पीएम मोदी ने किया. पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक कमेटी बन रही है. वो कमेटी इस साल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को आदिवासी गौरव वर्ष के रूप में मनाने के लिए काम करेगी. 10 आदिवासी म्यूजियम बनाया गयॉ। हर म्यूजियम में सिद्धो कान्हो की मूर्ति लगने वाली है.
अमित शाह के भाषण के प्रमुख बिंदू
- हेमंत सरकार ने घुसपैठियों को घुसाकर आदिवासियों की भूमि और जनसंख्या कम करने का काम किया है.
- घुसपैठिए झारखंड के युवाओं का रोजगार छीनते हैं.
- हाईकोर्ट ने ऑर्डर किया है कि घुसपैठियों को चिन्हित करो, मतदाता सूची से इनके नाम काटो और वापस बांगलादेश भेजो.
- हेमंत बाबू जरा भी राम बसा है मन में तो चुनाव के पहले घोषणा करो कि हम हाईकोर्ट के फैसला का पालन करेंगे. आपने तो हाईकोर्ट के फैसले का विरोध किया और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है.
- 23 तारीख तक जिन्होंने आदिवासियों का, दलितों का बहनों का पैसा खाया है एक एक पाई उगलवाकर झारखंड की तिजोरी में भेजा जाएगा.
- 10 साल में मनमोहन जी ने 84 हजार करोड़ दिया था और 10 साल में मोदी जी ने 3 लाख 90 हजार करोड़ देने का काम किया.