रांची के विकास और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव : यशस्विनी सहाय

यूटिलिटी

रांची : रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार यशस्विनी सहाय ने कहा कि रांची के विकास और महिला सुरक्षा को लेकर वह गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. रांची के विकास पर बात की जायेगी. सहाय शनिवार को कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहीं थी.

सहाय ने कहा कि रांची के बने 24 साल होने जा रहे हैं लेकिन राजधानी का उतना विकास नहीं हुआ. कभी इस जगह को औद्योगिक इकाइयों का हब माना जाता था लेकिन अब वो भी धीरे-धीरे बंद होने लगे हैं. इन सभी विषयों को लेकर चुनाव लड़ा जायेगा. रांची के विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच के गैप को भरने की जरूरत है. यदि जनता ने मुझे मौका दिया तो इस गैप को भरने का काम करूंगी और रांची की बेहतरी के लिए काम किया करूंगी.

सहाय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत की गिरफ्तारी से जुड़े सवाल के जबाब में कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी गलत है या सही यह कानून तय करेगा. यह मामला कोर्ट में अंडर ट्रायल चल रहा है और जिस तरीके से सेंट्रल जांच एजेंसियों पर सवाल उठ रहे उस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है.

सहाय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) अभी तक देश में मौलिक अधिकार नहीं बना है. देश में अलग-अलग तरह के लोग रहते हैं, उसे देखकर हमें आगे का निर्णय लेना चाहिए. पेपर लीक के मामले हो रहे हैं. इसके लिए कांग्रेस के न्याय पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि सरकार आने के बाद एक सशक्त कानून बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि एचईसी को बेचने की तैयारी चल रही है. एचईसी को हमें बचाने की जरूरत है. कई साल से कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं मिली है. इसके लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *