एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डुमरी विधानसभा उपचुनाव के पहले ही हफीजुल हसन की तर्ज पर स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाने जा रहे हैं. बेबी देवी तीन जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेंगी. राजभवन को इससे संबंधित आग्रह पत्र भेजा गया था. राजभवन की ओर से समय दे दिया गया है. इसकी पुष्टि झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय के द्वारा की गयी है.
यहां चर्चा कर दें कि छह अप्रैल 2023 को झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में इलाज के दौरान निधन हो गया था. तब से मंत्री का पद रिक्त है. साथ ही डुमरी विधानसभा में विधायक भी नहीं है. वहां उपचुुनाव होना है. इसे लेकर सरकार ने पहले मंत्री बना कर यह संकेत भी दे दिया है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो से बेबी देवी ही मैदान में उतरेंगीं. उल्लेखनीय है कि गत 19 जून को इस बारे में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेबी देवी से रांची में मंत्रणा भी की थी.
जानें, कौन हैं बेबी देवी
बेबी देवी का मायके गोमो स्थित जीतपुर में है. इनके पिता स्व भवानी महतो व माता स्व झुपरी देवी थीं. वर्ष 1979 में बेबी देवी की शादी जगरनाथ महतो के साथ हुई थी. वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं. इनके चार पुत्रियां व एक पुत्र हैं. चारों बेटियों क्रमश: सुनीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी व गीता देवी की शादी हो चुकी है. बेटे अखिलेश महतो सबसे छोटे हैं. जगरनाथ महतो के निधन के बाद पिछले ढाई माह से डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से वह अपने पुत्र अखिलेश महतो के साथ शामिल हो रहीं हैं.
बेबी देवी ने शिबू सोरेन से की थी मुलाकात
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो के 6 अप्रैल को निधन होने के बाद से उनके पुत्र व उनकी पत्नी को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उम्मीद थी कि उन्हें उपचुनाव से पूर्व मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा. पिछले ही दिनों बेबी देवी ने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन से रांची स्थिति आवास पर जाकर मुलाकात की थी जिसके बाद से कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे.