अररिया : अररिया के पलासी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने राजद उम्मीदवार शाहनवाज आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर प्रहार किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब लालूजी भाजपा से नहीं डरे तो उसका बेटा डर जायेगा.
तेजस्वी ने कहा कि वह मुद्दे की बात करने आए हैं. आज देश का दुश्मन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी है. जिससे जनता जूझ रही है. लेकिन भाजपा न तो पढ़ाई, न दवाई, न कमाई और न सिंचाई की बात करती हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में किए गए अच्छे दिन का वादे भूल गए हैं. 2014 में किए गए वादे 2019 में भूल गए तो 2019 की बात 2024 के चुनाव में भूल गए हैं.
उन्होंने बिहार को विशेष राज्य और पैकेज देने की बात कही थी, जो अब तक नहीं मिला. उन्होंने कहा कि अररिया में मक्का और मखाना की खेती बड़े पैमाने पर होती है. किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं खोला गया.
उन्होंने कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने लाखों नौकरियां दी. विकास मित्र, टोला सेवक, तालिमी मरकज,और शिक्षामित्र के मानदेय को दुगना करने का काम किया. जाति आधारित जनगणना के साथ-साथ आईटी पॉलिसी, स्पोर्ट्स पॉलिसी और टूरिज्म पॉलिसी डेवलप करने का काम किया. निवेशकों को बुलाकर बिहार में निवेश करवा रहे थे. और जब हम लोग यह काम कर रहे थे और नौकरी दे रहे थे तो भाजपा वालों ने चाचाजी को हाईजैक कर लिया. लेकिन वह उनका इज्जत करते हैं. चाचाजी बुजुर्ग और अभिभावक हैं.
तेजस्वी प्रसाद ने कहा कि भाजपा में चले जाओ तो राजा हरिश्चंद्र और भाजपा से लड़ो तो बेईमान और चोर. उन्होंने बेंगलुरु में एनडीए के सांसद द्वारा 3 हजार लड़कियों के शोषण का मामला उठाते हुए कहा कि 26 अप्रैल को हुए चुनाव के बाद उन्हें विदेश भेज दिया गया.