रांची : आर्किटेक्ट विनोद सिंह शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे हैं. सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी विनोद सिंह से पूछताछ कर रहे हैं. विनोद सिंह के व्हाट्सएप चैट से ईडी को कई जानकारियां मिली हैं.
ईडी ने चैट्स का प्रिंट आउट निकाला है, जिसमें अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में कथित तौर पर लेन-देन से लेकर कई तरह के जिक्र हैं. विनोद सिंह के ठिकानों पर ईडी ने जनवरी महीने की शुरुआत में छापेमारी कर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कई दस्तावेज जब्त किये थे. विनोद सिंह ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए मोटी रकम के ऑफर वाले मैसेज भेजे थे. व्हाट्सएप पर झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड सहित कई तरह के दस्तावेज भी शेयर किये गये हैं. ईडी ने चैट्स को अदालत में बीते बुधवार को पेश किया था.