नयी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के दौरान जब भारत और चीन के विदेश मंत्री एक दूसरे से हाथ मिलाने में व्यस्त थे और विदेश नीति पर बातें कर रहे थे, उसके एक दिन बाद ही भारतीय सेना ने गलवान में कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. दरअसल हमारी सेना की क्रिक्रेट खेलते हुए तसवीर जारी हुई जो गलवान की है. भारतीय सेना ने इस तस्वीर को जारी करके चीन को अपने आत्म विश्वास का अंदाजा करा दिया है.
भारतीय सेना की ओर से जो तस्वीर जारी की गयी है उसमें जवान पूर्वी लद्दाख में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं. जवान जहां क्रिकेट खेल रहे हैं, वह जगह पेट्रोलिंग प्वाइंट-14 से लगभग चार किलोमीटर दूर है. यहां चर्चा कर दें कि पेट्रोलिंग प्वाइंट-14 वही जगह है, जहां जून 2020 में चीनी सेना ने भारत के जवानों पर विश्वासघात कर हमला किया था. भारतीय जवानों ने जम कर चीन के इस हमले का करारा जवाब दिया था.
चीन पर सेना की पैनी नजर
भारतीय सेना की ओर से गलवान क्षेत्र में पहला कैंप 700 मीटर पीछे हटकर बनाया गया है. इसके बाद भारत की सेना का कैंप नंबर-2 और कैंप नंबर-3 है. ये कैंप लगभग समान दूरी पर नजर आते हैं, ताकि चीन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके.