धनबाद : पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को धनबाद के बलियापुर स्थित हाई स्कूल मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने परिवर्तन यात्रा महासभा को संबोधित किया. इससे पूर्व उन्होंने बलियापुर से बिरसा पुल तक रोड शो भी किया. इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पूर्व सांसद रविन्द्र राय, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड और पश्चिम बंगाल दोनों जगह भ्रष्टचिरियों की सरकार हैं. दोनों ही राज्य में इंडी गठबंधन वाली यह सरकार सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार जारी है.