रांची : सीसीएल और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ योगा एंड मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आज मुख्यालय के कन्वेंशन सेंटर में ‘आनंदित जीवन कैसे जिए ‘विषय पर एक वेलनेस कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया थे.
सीएमपीडीआई सीएमडी व अन्य रहे उपस्थित
अवसर विशेष पर सीएमपीडीआई सीएमडी मनोज कुमार, सीसीएल के निदेशक तकनीकी(सं.) रामबाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्र, निर्देशक तकनीकी (यो./ परि.) बी साइराम, निदेशक (वित्त) पीके मिश्रा, महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के नेता, सेवानिवृत कर्मी एवं बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे.
समर्थ गुरु सिद्धार्थ आलिया ने आनंदित जीवन के मंत्र दिए
समर्थ गुरु सिद्धार्थ आलिया ने अपने व्याख्यान में आनंदित जीवन व्यतीत करने के अनेक मंत्र दिए. उन्होंने वर्क लाइफ बैलेंस पर विस्तार से चर्चा करते कई आवश्यक सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि दिए गए सुझाव पर अमल कर इस भौतिक जीवन में भी ऑफिस एवं पारिवारिक दायित्वों का निर्वाहन कर जीवन आनंदपूर्वक बिताया जा सकता है.
जीवन के पहलुओं सूक्ष्म विश्लेषण किया गया
इस आध्यात्मिक विमर्श में जीवन के विभिन्न पहलुओं सूक्ष्म विश्लेषण किया गया, जिसका सार आनंद था. इस सत्र में समर्थगुरु ने दर्शकों के प्रश्नों का यथोचित उत्तर भी दिया. उपस्थित सभी ने इस विमर्श की खूब सराहना करते हुए कहा कि इस सत्र से निश्चित रूप से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा.