रांची : पर्यटन, कला- संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार की अधिसूचना के अनुपालन में आज पूर्वाह्न में नए जिला खेल पदाधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, (झाo क्रीड़ा सेo) जिला खेल पदाधिकारी, रांची को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर एस्ट्रोर्टफ़ हॉकी स्टेडियम, मोराबादी में स्वागत किया गया एवं संजीत कुमार (झाo क्रीड़ा सेo) जिला खेल पदाधिकारी, रांची को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी गयी. इस अवसर पर कार्यालय कर्मी सुश्री बिरसी मुंडू, दीपक कुमार, मुकेश कुमार एवं आवासीय बैडमिंटन प्रशिक्षक भरत कुमार सह, डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षक राजू साहू, खो- खो प्रशिक्षक तपन कुमार राउत, फुटबॉल प्रशिक्षक रेमन मिंज एवं अन्य लोग उपस्थित थे.