रांची : सब जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की वतन वापसी के बाद रांची पहुंचने पर खिलाड़ियों का भाव स्वागत किया गया. सब जूनियर टीम पहली बार विदेशी दौरे पर एम्स्टर्डम (नीदरलैंड) गई थी. भारतीय टीम में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बरियातू की रजनी केरकेट्टा औरपार्वती टोपनो के अलावा सिमडेगा की स्वीटी डुंगडुंगभी शामिल थी.
खिलाड़ियों को इन्होंने सम्मानित किया.
आज रांची पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर कोच करुणा पूर्ति,प्रभारी दीपक कुमार, डॉ शाहनवाज कुरैशी, श्वेता सिंह, प्रवीण कुमार और मारिया पूनम कुजूर ने खिलाड़ियों को माला पहनकर व बुके देकर सम्मानित किया. अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी वीरेंद्र लकड़ा ने भी खिलाड़ियों को बुके देकर सम्मानित किया.