रांची: नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए झारखंड के विभिन्न होटलों, रिसॉर्ट्स और क्लबों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 31 दिसंबर की रात, रांची और आसपास के इलाकों में धूमधाम से न्यू ईयर सेलिब्रेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड सिंगर्स से लेकर डीजे नाइट्स तक का आयोजन होगा.
रेडिशन ब्लू होटल में ग्रैंड पार्टी
रांची के फाइव स्टार होटल रेडिशन ब्लू में इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन का खास आयोजन किया जा रहा है. यहाँ ‘जबरदस्त बैंड’ के परफॉर्मेंस के साथ पार्टी की शुरुआत होगी, साथ ही कोलकाता की डांसर दीपशिखा घोष और मयूराक्षी गांगुली अपने डांस से सबको मंत्रमुग्ध कर देंगी. टिकट की कीमत ₹12,999 है और यह आयोजन 700 लोगों के लिए सीमित होगा.
रांची क्लब और जिमखाना क्लब में जश्न
रांची क्लब में भी इस साल न्यू ईयर की धूम मचेगी. यहाँ डीजे ध्यान की धुन पर लोग रात 8 बजे से झूमते नजर आएंगे. क्लब में ग्लैमर, ग्लिटर, और गोल्ड थीम पर ड्रेस कोड रहेगा, और टेबल बुकिंग के लिए ₹1000 शुल्क लिया जाएगा. वहीं, रांची जिमखाना क्लब में ‘ओमेगा 2025’ थीम पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन होगा, जिसमें म्यूजिकल नाइट और डीजे नाइट का आयोजन किया जाएगा.
कांके रिजॉर्ट और ली लैक सरोवर पोर्टिको में न्यू ईयर इव
कांके रिजॉर्ट में न्यू ईयर इव की शुरुआत 31 दिसंबर को शाम 7:30 बजे से होगी. यहाँ की टिकट की कीमत ₹2499 से शुरू होती है, जिसमें अनलिमिटेड खाना, मॉकटेल और लाइव म्यूजिक की व्यवस्था होगी. ली लैक सरोवर पोर्टिको में भी ‘ग्लैम नाइट-2025’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्लीटर थीम और पैन-एशिया क्यूजीन के साथ मॉकटेल बार की व्यवस्था होगी.
होटल बीएनआर में भी न्यू ईयर का जश्न
हर साल की तरह इस साल भी होटल बीएनआर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन होगा, जिसमें डीजे और लाइव म्यूजिक की धमाकेदार परफॉर्मेंस होगी. नए साल के इस जश्न को यादगार बनाने के लिए रांची और आसपास के इलाकों में सभी जगहों पर शानदार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. लोग डांस, म्यूजिक, और लज़ीज खाने के साथ नए साल का स्वागत करेंगे.