धनबाद : धनबाद जिला वेटलिफ्टिंग संघ को झारखंड वेटलिफ्टिंग संघ एवं इंडियन वेटलिफ्टिंग महासंघ के द्वारा एक सेट वेट लिफ्टिंग इक्विपमेंट्स दी गई. वेट लिफ्टिंग खेल के विकास हेतु इस वेटलिफ्टिंग सेट को हरि मंदिर स्थित व्यायाम साला क्लब में रखा गया है. धनबाद जिला वेट लिफ्टिंग संघ के द्वारा संचालित यह सेंटर आज खोला गया.
आज प्रातः 10:00 बजे वेट लिफ्टिंग संघ का केंद्र का उद्घाटन हेतु जिला के कई गण्यमन प्रशिक्षक मौजूद रहे. इस अवसर पर धनबाद जिला वेट लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष आशुतोष दत्त पांडे कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद उपाध्यक्ष रोनी प्रहलाद जिला के जाने-माने प्रशिक्षक गोशवामी ऋषिकांत भारती. कार्यकारी सचिव विश्वनाथ यादव (पप्पु) संयुक्त सचिव प्रभास पांडे (मंटू) संयुक्त सचिव अभिषेक कुमार पांडेय धनबाद पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक शशिकांत पांडे एवं कई खिलाड़ी गण मौजूद रहे अभिनाश कुमार विकाश कुमार शुभम, अंश कुमार, करणवीर राहुल कुमार शरत कुमार, इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि निश्चित तौर पर यह धनबाद जिला के लिए गर्व की बात है कि झारखंड संघ एवं भारतीय संघ ने धनबाद को अभ्यास हेतु एग्जिट इक्विपमेंट प्रदान की. इससे खिलाड़ियों का अभ्यास में सहयोग मिलेगा और इससे खिलाड़ी अपना परफॉर्मेंस राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दे पाएंगे.
इस अवसर पर गोस्वामी ऋषि जी ने भी अपने वक्त में मैं कहा कि निश्चित तौर पर इससे खिलाड़ियों को हौसला मिलेगा और आने वाले समय में धनबाद के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. व्यायाम साला क्लब के प्रशिक्षण विश्वनाथ यादव ने जिला संघ को एवं राज्य संघ को धन्यवाद कहीं और कहा कि धनबाद के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ऐसा मैं प्रयास करूंगा इस अवसर पर झारखंड वेट लिफ्टिंग संघ के महासचिव अनिल जायसवाल एवं झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे द्वारा भी जिला संघ को बधाई दी गई. इस जानकारी कार्यकारी सचिव विश्वनाथ यादव (पप्पू कुमार) ने दी.