Home

सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड का वेबसाइट लॉन्च, 28वीं सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता की घोषणा


रांची : राजधानी रांची स्थित होटल आर्या के सभागार में आज सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। इस वेबसाइट पर खेल से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिसमें खेल का परिचय, संघ की गतिविधियाँ, पदाधिकारियों का विवरण, जिला स्तरीय समितियाँ, वार्षिक प्रतिवेदन सहित अन्य महत्वपूर्ण सामग्री सम्मिलित है।

वेबसाइट का लोकार्पण श्री सुनील सूर्यात ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही वेबसाइट पर और भी अहम जानकारियाँ जोड़ी जाएंगी, ताकि खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों को अद्यतन सूचनाएँ सरलता से मिल सकें।

कार्यक्रम के दौरान रांची में आयोजित होने वाली 28वीं सब जूनियर नेशनल सेपक टकरा प्रतियोगिता का ब्रॉशर भी लॉन्च किया गया। इसका विमोचन संघ के पदाधिकारियों श्री सुनील सूर्यात, श्री उदय साहू, श्री चंचल भट्टाचार्य, श्री मिथिलेश साहू, विभूति भूषण, मनोज साहू, राजकुमार जैन, सुहित घोष, आशेष गोप, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी और कंप्यूटर एड के राकेश माथुर ने संयुक्त रूप से किया।

आयोजन समिति के चेयरमैन श्री सुनील सूर्यात ने बताया कि यह प्रतियोगिता 9 से 15 नवंबर 2025 तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रांची में आयोजित होगी। इसमें देशभर से लगभग 650 खिलाड़ी और 50 तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे। इसके अलावा सेपक टकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के लगभग 50 पदाधिकारी भी इस आयोजन में शामिल होंगे।

संघ के अध्यक्ष श्री उदय साहू ने कहा कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिए शीघ्र ही आयोजन समिति का गठन किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *