रांची : राज्य सरकार ने मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आठ जुलाई तक आवेदन मंगाए हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आदिवासी कल्याण विभाग तीन जुलाई को दोपहर एक बजे से दो बजे तक वेबिनार का आयोजन करेगा.
इस संबंध में आदिवासी कल्याण के उप निदेशक ने मंगलवार को सूचना जारी करते हुए कहा है कि इच्छुक स्टूडेंट्स इस वेबिनार (meet.google.com/gii-mfiv-ymf) से जुडें. स्कॉलरशिप का लाभ लेने के संबंध में इसके जरिए भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी.
क्या है मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप योजना
आदिवासी कल्याण विभाग एसटी, एससी, अल्पसंख्यक वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप योजना का लाभ देता है. इसके जरिए टैलेंटेड छात्र-छात्राओं को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित कॉलेजों में पसंदीदा सब्जेक्ट में पीजी करने का मौका मिलता है. पिछले दिनों इसके लिए विज्ञापन जारी करते वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 25 स्टूडेंट्स को लाभ दिए जाने की सूचना दी गई है. पूर्व में इसके लिए 31 मई और फिर 26 जून तक के लिए समय सीमा बढ़ाई गयी थी. अब इसे आठ जुलाई किया गया है.