रांची

रांची में कहर बरपा मौसम: अचानक आई आंधी-बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी, पेड़ गिरे, बिजली गुल, सड़कें तालाब बनीं

रांची, 26 सितंबर। राजधानी रांची में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और कुछ ही मिनटों में हालात बदल गए। तेज रफ्तार आंधी के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर की रफ्तार थाम दी। सड़कों पर अफरातफरी का माहौल बन गया। कई जगह वाहन बीच सड़क पर बंद हो गए और लोग बारिश से बचने के लिए दुकानों व इमारतों में शरण लेने को मजबूर हो गए।

तेज हवाओं की रफ्तार इतनी अधिक थी कि देखते ही देखते कई बड़े-बड़े पेड़ धराशायी हो गए। इनकी चपेट में आने से बिजली के खंभे भी टूटकर गिर पड़े, जिससे आधे शहर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घंटों तक मोहल्लों और कॉलोनियों में अंधेरा पसरा रहा। वहीं, बरसात के पानी ने शहर की कमजोर ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल दी। लोअर बाजार, बरियातू, स्टेशन रोड, कांटाटोली और धुर्वा इलाके में जलजमाव की स्थिति इतनी खराब हो गई कि घरों और दुकानों तक में पानी घुस गया।

लोगों को अचानक आई इस आफ़त से न केवल यातायात जाम का सामना करना पड़ा, बल्कि रोज़मर्रा की गतिविधियाँ भी ठप हो गईं। जिन लोगों को ऑफिस या बाज़ार से घर लौटना था, उन्हें घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा। बच्चों और बुजुर्गों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ीं।

मौसम ने बदला मिजाज

शाम 4 बजे के बाद आसमान में अचानक काले बादल छा गए।
तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।
रांची के मेन रोड, कांटाटोली, लालपुर और हरमू इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।

शहर में जगहजगह पेड़ गिरे

कांके रोड और धुर्वा इलाके में पेड़ों के गिरने से यातायात घंटों बाधित रहा।
कई जगह सड़कें अवरुद्ध हो गईं, गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।
ऑटो और दुपहिया वाहन पानी में फंसकर बंद हो गए।

बिजली आपूर्ति ठप

तेज हवा से बिजली के पोल और तार टूट गए।
कांके रोड, अशोक नगर और हटिया इलाके में देर रात तक बिजली गुल रही।
बिजली विभाग की टीमें मरम्मत कार्य में जुटीं।

जलजमाव ने बढ़ाई परेशानी

बरियातू, लोअर बाजार, सुजाता चौक और स्टेशन रोड में पानी घुटनों तक भर गया।
नगर निगम की नालियों की सफाई में लापरवाही उजागर हुई।
कई घरों में पानी घुस गया, लोगों को खुद ही निकासी करनी पड़ी।

प्रशासन ने संभाला मोर्चा

जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमों को राहत कार्य में लगाया गया।
एनडीआरएफ की टीम जलजमाव वाले इलाकों में तैनात।
बिजली विभाग की ओर से टूटे तार और पोल को दुरुस्त करने का काम जारी।

मौसम विभाग की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण बारिश का असर।
अगले दो दिनों तक आंधीबारिश जारी रहने की संभावना।
लोगों को सावधानी बरतने की अपील —

अनावश्यक बाहर न निकलें।
पुराने पेड़ों और बिजली खंभों से दूरी बनाकर रखें।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *