![](https://cms.thefollowup.in/cdn/uploads/articles/%E0%A5%82%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A5%8D.jpg)
रांची : झारखंड में रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में फेंगल चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. इस वजह से सुबह से ही आसमान में धुंध और हल्के बादल छाए हैं. इस बीच शहर में बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. वहीं, अब दोपहर में भी ठंड लोगों को सताएगी.
झारखंड में सोमवार से आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, रविवार को रांची समेत कई जगहों पर बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखने को मिली. इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, सात दिसंबर के बाद आसमान साफ रहने की उम्मीद है. इस दौरान तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिणी भागों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा, बाद में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा, धुंध रहने और बाद में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम शुष्क रह सकता है. चार दिसंबर से ठंड ज्यादा पड़ने की संभावना है. क्योंकि, न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है.
इस संबंध में रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने सोमवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने ‘फेंगल’ तूफान के कारण हवा का रुख बदल चुका है. वहीं, दक्षिण से आ रही हवा के कारण राज्य में बादल छाए हुए हैं. इसके बाद राज्य में ठंड भी बढ़ेगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश दर्ज की गई. जगन्नाथपुर में 12 मिमी, सिमडेगा में 2.5 मिमी बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया. हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया.