Weather Forecast Today : देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है और यहां बारिश हो रही है. स्काइमेट वेदर के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ को अफगानिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है जिस कारण मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उससे सटे कच्छ पर बना हुआ है. एक ट्रफ निचले स्तरों पर दक्षिण तमिलनाडु से उत्तरी कोंकण तक तटीय और आंतरिक कर्नाटक और गोवा से गुजरती हुई नजर आ रही है.
यहां होगी बारिश
बारिश की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आयी है. अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, नागालैंड, मणिपुर और तेलंगाना और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना स्काइमेट वेदर ने जतायी है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, शेष आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पूर्वी गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है.
एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से
इधर जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 18 मार्च यानी शनिवार को मेघगर्जन के साथ बारिश, तेज हवाएं व ओलावृष्टि की गतिविधियां बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की प्रबल संभावना नजर आ रही है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा और पुनः थंडरस्टॉर्म के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके असर से 19-20 मार्च को मेघगर्जन, बारिश, तेज हवाएं व कहीं कहीं ओलावृष्टि का दौर राज्य के कुछ भागों में जारी रहेगा.