रांची : झारखंड के मौसम में बदलाव दिख रहा है. वैसे तो राज्य में इन दिनों भीषण गर्मी होनी चाहिए थी, लेकिन मौसम ने मेहरबानी दिखायी है, जिसके अगले 4 मई तक बने रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कई जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है, जिसका असर दिन के तापमान पर है.
कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी
रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बुधवार को बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास नहीं होगा. चार मई तक राज्य के अलग- अलग हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. जबकि कुछ इलाकों में बादल छाये रहेंगे.
ठनका के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी
विभाग के अनुसार इस दौरान ठनका के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. चार मई तक तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जायेगी. चार मई के बाद तापमान में वृद्धि होने की पूरी संभावना है.
दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना
हालांकि इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों विशेषकर दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना है. उल्लेखनीय है कि 20 अप्रैल से जारी बारिश और बादल छाये रहने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.