रांची : झारखंड में ठंड का उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सुबह और शाम में ठंड का एहसास होने लगा है. राज्य में शनिवार को मौसम साफ रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहा जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की अनुमान है लेकिन रविवार से ठंड बढ़ सकती है. इसकी वजह है कि कई इलाकों में बारिश की संभावना जतायी गयी है.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के उत्तर-पश्चिमी और इससे सटे कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिन इलाकों में बारिश के आसार हैं उनमें पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा और रांची जिला शामिल हैं. नौ दिसंबर को भी हल्की वर्षा की संभावना जतायी गयी है. आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम में बदलाव आ सकता है. न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी. कई जिलों में सुबह कोहरा छाया रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना बन रही है. राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों पर एक सर्कुलेशन बन रहा है. पश्चिमी विक्षोभ और सर्कुलेशन मिलकर मौसम का मिजाज बदलेगा. देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है.
इस संबंध में रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने शनिवार को बताया कि आज से बादल रहने की संभावना है. आठ और नौ दिसंबर को राज्य के कुछ जगहों पर बारिश होने की आशंका है. दस दिसंबर से फिर से आसमान साफ होने का अनुमान है. सुबह में कोहरा रहेगा, जिससे तापमान गिरेगा और फिर से 10 दिसंबर से ठंड और बढ़ेगी.