रांची. कोरोना के बाद अब निपाह वायरस ने भी कोहराम मचा दिया है. केरल में इस वायरस से दो लोगों की मौत के बाद अब अलर्ट जारी कर दिया है. कोझिकोड में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत हुई है. अब राज्य सरकार ने 3 और जिले कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम में अलर्ट जारी किया गया है. यहां के 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन वाले इलाके और अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. कोझिकोड के जिला अधिकारी ने 7 पंचायतों में सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक और सरकारी संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. सुबह 7 से शाम 5 बजे तक सिर्फ दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें ही खोलने की इजाजत है.
निपाह वायरस के अब तक 4 मामले सामने आए
केरल में निपाह वायरस के अब तक 4 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें दो लोगों की मौत हुई है. बुधवार को राज्य सरकार ने विधानसभा में बताया कि पुणे से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की टीम निपाह वायरस की जांच को लेकर आज केरल आएगी. कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में NIV की टीम चमगादड़ों का सर्वे भी करेगी.
जानवरों से इंसानों में फैलता है
क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक निपाह वायरस, एक जानलेवा वायरस है, जो जानवरों से इंसानों में फैलता है. यही वजह है कि इसे जूनोटिक वायरस भी कहा जाता है. यह मुख्य रूप से फ्रूट बेट्स से फैलता है, जिसे उड़ने वाली लोमड़ी के नाम से भी जाता है. हालांकि, चमगादड़ के अलावा यह वायरस सूअर, बकरी, घोड़े, कुत्ते या बिल्ली जैसे अन्य जानवरों के जरिए भी फैल सकता है. यह वायरस आमतौर पर किसी संक्रमित जानवर के शारीरिक तरल पदार्थ जैसे खून, मल, पेशाब या लार के संपर्क में आने से फैलता है.