भोपाल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने मनरेगा लागू की तो कहा गया कि गरीबों की आदत बिगाड़ रहे हैं. मोदी जी अरबपतियों को पैसा देते हैं तो कहते हैं विकास हो रहा है. जितना उन्होंने 10 साल में उनको दिया, हम आपको देने जा रहे हैं. महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की लिस्ट बनेगी. हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा. साल में एक लाख रुपये दिए जाएंगे. हर महीने 8500 रुपये एक तारीख को सरकार आपके खाते में डालेगी.
राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश के भिंड लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार फूल सिंह बरैया के समर्थन में एमजेएस मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में आप बाहर जाते काम करते हो, हिंदुस्तान में महिलाएं भी मजदूरी करती हैं, जॉब करती हैं. महिलाएं आठ घंटे बाहर तो आठ घंटे घर में भी काम करती हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार घर में काम करने वाली इन महिलाओं को पैसा देने जा रही है.
उन्होंने कहा कि 30 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. हम छह महीने में आपके हवाले कर देंगे. अरबपतियों के बेटे अपने पिता की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप करते हैं, उनको पैसा मिलता है. ये उनको कंपनी में डालने का मौका होता है. हमारी सरकार दुनिया की पहली सरकार होगी जो हर ग्रेजुएट को ये अधिकार देने जा रही है. आप सरकार से एक साल की गारंटी की नौकरी मांग सकते हो.
उन्होंने कहा कि सेना में सबसे ज्यादा भिंड से जाते हैं. मोदी जी ने दो तरह के जवान बना दिए. एक को कैंटीन और अच्छी सैलरी मिलेगी. दूसरे जवान को अग्निवीर कहते हैं. आप सोचिए दो लोगों को युद्ध में भेज रहे हो, एक से कह रहे हो कि आपको कुछ हुआ तो हम आपके परिवार की रक्षा करेंगे और दूसरे जवान से कह रहे हैं, आपको कुछ हुआ तो कोई पेंशन और मदद नहीं मिलेगी. शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा. मोदी जी ने सेना का अपमान किया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के 22 लोग मित्र हैं. राम मंदिर के उद्घाटन में सारे वहां बैठे थे. आपने वहां किसी गरीब को देखा. वहां हजारों करोड़ वाले लोग थे. वहां, बॉलीवुड वाले थे, क्रिकेट टीम थी, मगर एक किसान नहीं दिखा. संसद का उद्घाटन हुआ. आदिवासी राष्ट्रपति को बुलाया ही नहीं जाता. उनसे कहा जाता है कि न तुम संसद के उद्घाटन में आओगे, न राम मंदिर के.
राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया किसानों और महंगाई की बात क्यों नहीं करती. गरीबों की बात नहीं करती. कहीं नहीं है. मैंने इनको आपका मित्र कहा लेकिन ये आपके मित्र नहीं हैं. 24 घंटे मोदी जी का चेहरा दिखेगा. मैं आपसे बात करूंगा, मीडिया नहीं दिखाएगा. उन्होंने कहा कि दो-तीन अरबपतियों को सारा का सारा धन दिया जाता है. किसान जानता है, हमारे जेब से पैसा निकालने की कोशिश हो रही है. मोदी कहते हैं आतंकवादी है. ये हालत है देश की. नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की. आज हिंदुस्तान में 45 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. हर युवा ये बात जानता है. सबसे ज्यादा महंगाई आज है.
उन्होंने हाथ में संविधान लेकर कहा कि यह मामूली किताब नहीं है. आजादी के पास किसानों, गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों, आदिवासियों को जो भी कुछ मिला है, इस किताब के कारण मिला है. अब प्रधानमंत्री, अमित शाह और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि वो चुनाव जीतेंगे तो इस किताब को फाड़कर फेंक देंगे. कांग्रेस पार्टी, आईएनडीआईए गठबंधन संविधान को बचाने का काम कर रहा है.
भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार फूल सिंह बरैया का मुकाबला मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार संध्या राय से होगा. भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर करीब 35 साल से भाजपा का कब्जा है. भिंड सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है.